जामिया औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) अक्कलकुवा में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

 जामिया औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) अक्कलकुवा में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

    आज दिनांक 22/10/2024 को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में इस वर्ष विभिन्न ट्रेडों में प्रथम, व्दितीय एवं तृतीय स्थान से उत्तीर्ण होने वाले तथा संस्था में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को संस्था के अध्यक्ष मौलाना हुजैफ़ा वस्तानवी एवं प्रस्तावित जी एम वस्तानवी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. सैयद अकील सर और पॅरामेडिकल सायन्स कॉलेज आनंद के पूर्व प्रिंसिपल  डॉ. सैयद आयशा मैडम द्वारा सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

 इस अवसर पर प्राचार्य अकबर पटेल सर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी एवं नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत किया

 उन्होंने संस्थान के इकतीस वर्षों में संस्थान की सफलता और छात्रों के रोजगार के संबंध में भी अपने विचार व्यक्त किये

 इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ. आयशा सैयद ने फैशन डिजाइनिंग छात्रों को मार्गदर्शन दिया, इसी प्रकार कुलपति डॉ. सैयद अकील सर ने छात्रों को जॉब ट्रेनिंग ओरिएंटेड स्कीम पर मार्गदर्शन दिया।

 अध्यक्ष ने अपने भाषण में छात्रों को चरित्र और भाईचारे पर मार्गदर्शन दिया और कहा कि किसी भी देश की प्रगति भाईचारे और ईमानदारी पर निर्भर करती है, इसलिए आप जहां भी कोई भी काम करें ये दो चीजें आपके पास होनी चाहिए।

 जामिया के संस्थापक मौलाना गुलाम वस्तानवी साहब ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी।

 कार्यक्रम में प्राचार्य अकबर पटेल सर, उप प्राचार्य इलियास पटेल सर,सभी शिक्षक एवं अक्कलकुवा पत्रकार संघ के सदस्य आदि उपस्थित थे

 कार्यक्रम संयोजक कारा हनीफ सर ने की, तथा स्वागत /आभार उपप्राचार्य इलियास पटेल सर ने व्यक्त किया.कार्यक्रम की सफलता के लिए समस्त स्टाफ ने कड़ी मेहनत की।

Post a Comment

0 Comments